शांतिपुर्ण ढंग से राम विवाह संपन्न , राधारमण त्रिपाठी सहित कई नेता रहे मौजूद

भावी प्रत्याशी राधारमण त्रिपाठी ने लोगों से मिलकर दी बधाई

मो अमान

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीती रात भगवान श्रीराम विवाह के शुभ अवसर पर नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में श्रीराम जानकी मंदिर से प्रतीकात्मक रूप से भगवान राम व भाई लक्ष्मण के वेश में दो बालकों को सजाकर मंदिर के पुजारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम की बारात निकाली। बारात मंदिर से निकल कर गड़ाकुल तिराहा पहुंचा जहाँ से पुनः वापस पुलिस पिकेट होते हुए सोनारी मोहल्ला में जगदीश वर्मा के आवास पर पहुंचा जहां पर भगवान श्रीराम व भाई लक्ष्मण की आरती करने के बाद कलेवा खिलाया गया और बारातियों को भी जलपान कराया गया। बरात में राजनितिक हस्तियों का भी जमावड़ा रहा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के नेता व भावी प्रत्याशी राधारमण त्रिपाठी ने भी लोगों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी | इसके बाद राम  बारात भारत माता चौक,गोलघर होते हुए पुनः श्रीराम जानकी मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुआ।मंदिर में भगवान श्रीराम और माता सीताजी का काल्पनिक विवाह विधि-विधान से संपन्न कराया गया। इस दौरान रामसेवक गुप्ता, सतीश मित्तल, शारदा प्रसाद वर्मा, किशोरी लाल गुप्ता, नंदू गौड़,पवन कसौधन,कन्हैयालाल कसौधन,नंदू गौड आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।बारात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह,एसआई रविकांत मणि त्रिपाठी, हरिओम कुशवाहा मय फोर्स तैनात रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post