जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका व अन्य 11 लोगों की मौत पर शोक सभा का आयोजन

संजय पाण्डेय

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में दर्दनाक हादसे में चीफ जॉइंट ऑफ़ स्टाफ सहित 13 लोगों की मौत वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हुवा। इस MI17-V5 हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना से पूरा देश में शोक की लहर दौड़ गयी। घटी दुर्घटना को लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने अपने आवास पर नगर के संभ्रात लोगों की मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। विदित हो कि भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग थे जिनमें से 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। हादसे में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें लाइफ़ सपोर्ट पर रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य फ़ौजियों की मौत हो गई. इनमें एयर फ़ोर्स के हेलिकॉप्टर के चालक दल के चार वायु सैनिक शामिल हैं। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों में ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी. एस. चव्हाण, स्क्वाड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक सई तेजा का नाम बताया जा रहा है। शोक सभा में संजय कसौधन, विशुनदेव तिवारी, राजेश गुप्ता, मनोज तिवारी, संजय राजभर, श्रीनिवास रावत, अनिल उमर, रामशंकर चौबे, हरिओम, गोविन्द गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post