भारतीए मुद्रा की तस्करी करते हुए एस एस बी ने दबोचा गिरफ्तार

संजय पाण्डेय

खुनुवा /सिद्धार्थ नगर

  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 556/(53) के पास भारत से नेपाल सीमा पर जा रहा एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया ।तभी अचानक सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस व्यक्ति को रोका एवं तलाशी ली तलाशी में उस व्यक्ति के पास 1 लाख 5000 भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। तत्काल सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।

सुरक्षाबलों ने उससे पूछताछ की तस्कर ने अपना नाम महताब अहमद  ,पुत्र मो० अहमद उम्र 37 वर्ष , गांव- मंगल भट्टा,थाना- कोतवाली, जिला- श्रावस्ती बताया।

जब्त किए गए मुद्रा के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।

जब्ती के दौरान सीमा चौकी खुनुवा की पार्टी मे स० उप निरीक्षक घनशाम ,आरक्षी नेत्रपाल तोमर,छेदी लाल, ठाकरे ज्ञानेश्वर आदि शामिल रहे ।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के  उप-कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post