खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए – जाकिर खान

कौलपुर ग्रांट मैनहवा कबड्डी मे इमिलिहा प्रथम् तो बरडाड बरगद्ही रहा दूसरे स्थान जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया , पेड़ों पर बैठ कर खेल का आनंद लिए दर्शक

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर । एक दिवसीय जिला कबड्डी कौलपुरग्रांट मैनहवा कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को कोतवाली लोटन बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत कौलपुर ग्रांट मैनहवा गावं के उत्तर दिशा मे स्थिति कूड़ा नदी के तट पर बाग़ मे भव्य् आयोजन हुआ है । कबड्डी प्रतियोगिता के सरक्षक किताबुल्लाह खान और अमीरुल्लाह खान ने बताया कि जनपद एवं क्षेत्रीय स्तर के कुल 22 टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया ।

कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जाकिर खान और ग्राम सभा भिटपरा के युवा प्रधान अरबाज चौधरी ने संयुक्त रूप से खेल के मैदान मे लगे फीता को काटकर एवं ग्राउंड मे खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारम्भ कराया ।

खान ने खिलाडियों से परिचय लेते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेल से आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है |

कबड्डी की चाहत और उसके खेल को अभी भी लोग बहुत पसंद करते है यही कारन है कि आज भी इस खेल के आयोजन पर हजारों की संख्या में भीड़ लगती है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post