लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा के प्रयास से शोहरतगढ़ में राजकीय आश्रम पद्दति विदयालय बनने का रास्ता साफ

शिक्षा से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। हमें गरीब मजदूरों दिहाड़ी वालों के बच्चों को शानदार शिक्षा वह भी फ्री में उपलब्ध करवाने का एक छोटा सा प्रयास अपनी जनता के लिए किया है – विधायक विनय वर्मा

निज़ाम अंसारी


कुछ अच्छा कर गुजरने का इरादा रखने वाले शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के प्रयास से शोहरतगढ़ में राजकीय आश्रम पद्दति विद्यालय बनने का रास्ता साफ हो गया विद्द्यालय निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता है इस बाबत शासन से डीएम संजीव रंजन को आदेश प्राप्त हो गया है डी एम के निर्देश पर शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन आश्रम पद्धति विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन का चिह्नांकन की कार्यवाही पूरी करने में जुट गया है।

शोहरतगढ़ में गरीब आबादी का घनत्व जादा है यहां की अल्पसंख्यक समाज की आबादी का 80 प्रतिशत व्यक्ति गरीब है जो अपने बच्चों की शिक्षा का भार नहीं उठा पा रहा है वही मेजोरिटी में 30 प्रतिशत आबादी भी गरीब है जिनमें दिहाड़ी मजदूर रिकसावांन दुकानों पर नौकरी कर गुजारा करते है जिनके बच्चे अच्छी शिक्षा से बहुत दूर हैं । विधायक विनय वर्मा ने रिपोर्टर से बताया कि शसक्त समाज और देश के लिए प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है वह चाहे अमीर हो गरीब शिक्षा से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।

हमें गरीब मजदूरों दिहाड़ी वालों के बच्चों को शानदार शिक्षा वह भी फ्री में उपलब्ध करवाने का एक छोटा सा प्रयास अपनी जनता के लिए किया है । कुल पांच एकड़ में स्कूलों का संचालन किया जाएगा। जमीन मिलते ही विद्यालय भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post