न्यूरो सर्जन सौरभ श्रीवास्तव द्वारा शोहरतगढ़ में इलाज की सुविधा उपलब्ध होने से तराई क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
फोर्टिस हॉस्पिटल गुरु ग्राम और सहारा हॉस्पिट लखनऊ के न्यूरोसर्जन डॉ सौरभ श्रीवास्तव शोहरतगढ़ स्थित डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल में हर दूसरे रविवार ( महीने में दो बार ) 15 दिन के अंतर पर मरीजों का इलाज करते हैं।
Democrate
जैसे जैसे इंसान तरक्की करता जा रहा है ठीक वैसे ही नई बीमारियां भी बढ़ती जा रही है लोगो की दिनचर्या बदल गयी है लोग सुबह शाम टहलने के लिए नहीं निकल पा रहे हैं काम काजी आदमी सुबह काम पर निकला और थक हार कर शाम को घर वापसी के बाद वह सीधे बिस्तर ही देखता है लोगों के खराब खान पान और अस्वस्थ रहने के कारण लोगों में आज कल न्यूरो से जुड़ी समस्या बढ़ती जा रही है।
ऐसे में कम खर्च में न्यूरो से जुड़ी समस्या का इलाज मिले तो इससे बेहतर क्या हों सकता है । डा. सौरभ श्रीवास्तव ऐसे मरीजों को भी ठीक करने का बीड़ा उठाते हैं जिन्हें अन्य डाक्टर शहर के बाहर रेफर कर देते हैं । गुणवत्ता से समझौता न करने वाले डा. सौरभ ने ऐसे मरीजों को भी स्वस्थ किया जिन्होंने ठीक होने की आशा ही छोड़ दी थी । गरीब मरीज भी इनके पास बेझिझक पहुंच रहे हैं क्यों कि कम खर्च में भी उनका इलाज कर रहे हैं।
डॉ सौरव गोरखनाथ चिकित्सालय में भी सेवा दे रहे हैं। रिपोर्टर से बातचीत के दौरान डा,सौरभ ने कहा कि मेंरा मानना हैं कि कम ही मरीज देखिये जिसका इलाज कीजिये उसे पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दीजिये। डॉक्टरी पेशे में यह एक डॉक्टर और मरीज दोनो के लिए बड़ी बात होती है । एक इंटीग्रेटेड न्यूरो हास्पिटल बनाने की चाह रखने वाले डा.सौरभ परिकल्पना है कि एक ही छत के नीचे न्यूरो से सम्बन्धित सभी समस्या का इलाज हों सके ।
गोरखपुर निवासी डॉ सौरभ का नाम वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में भी जुड़ा है। डा. सौरभ फोर्टिस और सहारा हॉस्पिटल जैसे देश व्यापी अस्पतालों में अपनी सेवा दे चुके हैं उनका एक विज़न था लोग उपचार के लिए दिल्ली,मुबई सहित बड़े शहरों में जाते हैं जहां मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । पैसा ज्यादा खर्च होता है और मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है ।
परिस्थितियों को देखते हुए वे शोहरतगढ़ स्थित डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल पर तमाम गंभीर मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक कर चुके हैं । डा. सौरभ से इलाज कराने नेपाल से भी मरीज पहुंचते हैं ।