एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ”ए” समवाय ककरहवा के कार्य क्षेत्र में शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र धनगढ़वा के ग्राम पंचायत भवन बर्डपुर नं 2 में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एस.एस.बी. के प्रशिक्षित डॉक्टर सुशांत पारेकर तथा उनकी टीम द्वारा ग्रामीण इलाके के पशुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा इलाज के साथ-साथ मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया और पशुओं में होने वाली बीमारियों तथा उनके उपचार व बचाव के तरीकों को ग्रामीणों को बताया गया। इस शिविर में ग्राम बनकसिहा, गणेशपुर, भैंसवा, रामनगर, धनगढ़वा और बहादुरपुर आदि गांव के नागरिक पशुओं का इलाज करा कर लाभान्वित हुए। इस पशु चिकित्सा शिविर में 103 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरित की गई। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट/प्रचार अधिकारी शक्ति सिंह, “ए” समवाय ककरहवा के समवाय प्रभारी श्री विशाल कुमार सहायक कमांडेंट, सहायक उप निरिक्षक (सामान्य) जुगल साकिया, मुख्य अरक्षी/सामान्य बापोन राय, आरक्षी/सामान्य प्रदीप कुमार मौर्य, अमित कुमार गुप्ता तथा ग्राम पंचायत धनगढ्वा के प्रधान प्रतिनिधि रब्बानी चौधरी, पंचायत सहायक पूनम चौधरी, पंचायत भवन में कार्यरत कर्मचारी राजकुमार, सूर्य प्रकाश मौर्य, संगीता गौड़ और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।