16 नेपाली बच्चों का किया गया रेस्क्यू , बच्चों को कर्नाटक लेकर जा रहे थे मानव तस्कर
विशाल दुबे
बस्ती: बस्ती रेलवे स्टेशन पर नाबालिग नेपाली बच्चों की तस्करी के शक में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गोरखनाथ ट्रेन में छापेमारी कर 16 नाबालिग नेपाली बच्चों को रेस्क्यू किया है। बच्चों की उम्र 4 साल से 10 साल के बीच बताई जा रही है। गोरखनाथ एक्सप्रेस से 16 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया। दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। पकड़े गए दोनों युवकों से पूंछताछ जारी है।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया की बच्चों को कर्नाटक पढ़ाई के लिए ले जा रहे थे, जब जांच के दौरान टीम को बच्चों के पास से कोई आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ या कोई अन्य पेपर नहीं मिला है। गौरतलब है कि आरपीएफ और जीआरपी की टीम को नेपाली बच्चों के ट्रेन से आने की सूचना मिली जिसके बाद गोरखनाथ ट्रेन से इन बच्चों को रेस्क्यू किया गया। दो लोगों को अरेस्ट किया गया। बच्चों को CWC को सौंप दिया है।