शोहरतगढ़ स्थित कैम्प कार्यालय पर विधायक के सामने विकास कार्यों को लेकर पेश हुवे कई आवेदन
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज शोहरतगढ़ स्थित कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय लोगों की समस्यों को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित विभागों को आदेशित भी किया । जनता दर्शन के तहत विकास के मुद्दे छाए रहे जिनमें नाली और गाओ और मोहल्ले के सड़कों के निर्माण के लिए लोगो ने प्रस्ताव दिए सड़को के प्रस्ताव क्षेत्र के उन गांव से अधिक में हैं जिनमें लोगों के मोहल्लों और गलियों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है । वहीं नगर पंचायत शोहरतगढ़ से भी कई मोहल्लों से सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिए गए हैं। ऐसे मोहल्ले जो राजनीति कक शिकार हुवे हैं या फिर जान बूझ कर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार हैं नगर पंचायत के कई मोहल्लों में नगर पंचायत बनने के तीस साल बाद भी विकास की किरण नहीं पहुँचीं है उन सभी मोहल्लों और गांव से प्रस्ताव लगातार आ रहे हैं। विधायक के आश्वासन के बाद और उनकी जनता से नजदीकी दोनो ही आम जनता के बीच रिश्ते गहरे होने से आवेदनों की रफ्तार बढ़ गई है और उ हैं यह विश्वास भी है कि अब उनकी अनदेखी जो कर रहे हैं उसका मायने खत्म हो रहा है क्योंकि विधायक ने सब के प्रस्ताव लेते हुवे लोगों को भरोसा दे रहे हैं जिससे अब विकास के पंख लगने ही वाले हैं।
वहाँ उपस्थित लोगों के साथ मुलाक़ात कर क्षेत्र एवं कुछ अन्य विषयों तथा मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा भी किया और मौजूदा स्थिति एवं विकास कार्यों की आवश्यकता का आँकलन किया।इस दौरान सचिन गुप्ता , सतीराम ऊर्फ भंडारी निषाद , रवि अग्रवाल , संतोष कुमार पासवान , योगेन्द्र तिवारी जी, राधे श्याम तिवारी राधे बाबा , विष्णु सिंह अवधेश मिश्रा , लवकुश धर दूबे , कौशल किशोर गिरी फूल सिंह यादव जी, महेश चंद्र वर्मा , शारद सिंह , दीपक वर्मा , हरीश वर्मा , राधेश्याम शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि , भल्लू निषाद , सहदेव , अर्जुन यादव के साथ-साथ हमारे गठबंधन के सभी पार्टियों के सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।