भैंस चराने गए युवक की कूड़ा नदी में डूब कर मरने की आशंका
देवेन्द्र श्रीवास्तव उसका बाजार
सिद्धार्थनगर ।मुकामी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर-गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित पुल के समीप भैंस चराने गये युवक के कूरा नदी में डूबने की आशंका जताई जारही है।बताया जाता है इसी थाना क्षेत्र के लोहियानगर मोहल्ला निवासी पिंकू पुत्र राजदेव (लगभग 22) वर्षीय युवक शनिवार को भैस चराने के लिए उक्त पुल के निकट मेहदियाँ गाँव के पास गया हुआ था कि अचानक नदी में तेजी से ढल आगया।
जिससे भैस बहने लगी और उसे बचाने के चक्कर में वह खुद भी नदी के बहाव के साथ डूबने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का सिर कस्बा के दुःखी माझी घाट तक दिखाई देरहा था। इसके बाद डूब गया। नदी में डूबने की घटना देखते ही साथियो ने शोर शराबा शुरू किया और उसकी तलाश शुरू हुई किन्तु समाचार लिखे जाने तक पिंकू का कुछ पता नही चल सका था।मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। एसओ राजेश कुमार ने बताया कि डूबे हुए युवक की नदी में तलाश जारी है।