सिद्धार्थनगर – सर्किल ऑफिसर (सी ओ) से जमीन कब्जा न करवा पाने पर युवक ने वापस मांगे रुपये

Democrat

सिद्धार्थनगर – जिले बहुत तेजी से एक ऑडियो वायरल है, जिसकी चर्चा लगातार हो रही है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) का है । वायरल ऑडियो में सीओ और एक शख्स के बीच जमीन कब्जा करने को लेकर रुपयों के लेन-देन की बात हो रही है । मामले में एसपी अमित आनंद ने आज जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, सिद्धार्थनगर जिले की सोशल मीडिया में इन दिनों 3 ऑडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इन्हें सुनकर साफ-साफ समझा जा सकता है कि विकास नामक व्यक्ति की बात किसी पुलिस अधिकारी से हो रही है. इसमे लोटन क्षेत्र में किसी जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में प्रशांत नामक व्यक्ति के माध्यम से रुपये पुलिस अधिकारी को दिए गए।

जब वह पुलिस अधिकारी जमीन कब्जा नहीं करा सके तो पैसे वापस करने की मांग शुरू हुई. इस ऑडियो में विकास से बात करने के दौरान पुलिस अधिकारी खुद बोलता है कि प्रशांत को लेकर शुभम होटल आ जाइये, उनसे कहिए कि सीओ साहब फिर से ट्रांसफर पर आ गए है, अब कोई क्या झूठ बोलेगा, यहां न होते तो झूठ बोल सकता था।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
08:31