सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नवाचार के माध्यम से मिलेंगे रोजगार के विविध अवसर

प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरांत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अनुबंध कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा:डॉ.अखिलेश दीक्षित

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। नवाचार को प्रोत्साहन देने हेतु सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग में स्थापित इनक्यूबेशन सेंटर सिद्धार्थ इनक्यूबेशन फाउंडेशन का बुधवार को भौतिक निरीक्षण हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा अंशुल शर्मा ने इनक्यूबेशन में उपलब्ध सुविधाये जैसे वर्किंग स्पेस ,मीटिंग हॉल कॉन्फ्रेंस हॉल ,कैफिटेरिया, बैंक ,सर्वर रूम ,प्रस्तुतीकरण कक्ष, लाइब्रेरी आदि का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से औपचारिक रूप से सिद्धार्थ इनक्यूबेशन फाउंडेशन को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की।

इस मौके पर सिद्धार्थ इनक्यूबेशन फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अखिलेश दीक्षित ने बताया कि इनोवेशन सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नया करने और उस के माध्यम से विविध प्रकार के व्यवसाय और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के क्षेत्र के व्यवसाय भी इस सेंटर के माध्यम से अपने व्यवसाय को और विस्तृत स्वरूप प्रदान कर सकते हैं।विशेष रुप से प्रबंधन के विद्यार्थियों का इस सेंटर के माध्यम से अत्यंत है और यह सेंटर उनके लिए बहुत उपयोगी है।

डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ.विमल चंद्र वर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय अत्यंत ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है। लेकिन बड़े-बड़े शहरों में व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों की तर्ज पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थियों को दक्ष करते हुए उन्हें व्यवसाय के विविध शिक्षा के साथ-साथ इस सेंटर के माध्यम से रोजगार और व्यवसाय की सुविधा उपलब्ध होगी।

विश्वविद्यालय मे इस हेतु निरंतर प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न होगा प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरांत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अनुबंध कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।विद्यार्थियों में नई सोच को नवाचार के माध्यम से उनका स्टार्टअप करके उन्हें आप निर्भर बनाने मैं सेंटर विशेष भूमिका का निर्माण करेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post