बी जे पी की उलटी गिनती सुरु – मंहगाई के विरोध में 4 सितम्बर को दिल्ली में रैली
vishal dubey
देश में बेतहाशा बढती हुई मंहगाई और बेरोज़गारी के विरोध में आगामी 04 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मंहगाई पर हल्ला बोल रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में पूरे देश से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। काजी सुहेल अहमद ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए सिद्धार्थ नगर से 500 कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता दिल्ली पहुंचेंगे। सबको ले जने के लिए बस की व्यवस्था की गई है और तमाम साथी ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंच कर केन्द्र की इस ग़रीब एवं किसान विरोधी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। दिल्ली की यह रैली केंद्र सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी और उसके बाद सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी।
वहीँ अल्पसंख्यक चेयरमैन द्र्नादिर सलाम ने मोदी निर्मित महंगाई के विरुद्ध देश आवाज़ उठाएगा देश का बच्चा, बूढ़ा और जवान ये युद्ध का आगाज़- महंगाई के विरुद्ध.. आगे संघर्ष जारी रहेगा |
कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने सिद्धार्थ नगर की जनता से अनुरोध किया है कि आगामी 04 सितंबर को दिन में 11 बजे तक रामलीला मैदान दिल्ली पहुंच कर रैली को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।