बस ने कीचड़ उछाला युवकों ने ड्राइवर को धोया
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के उसका- सोहास मार्ग पर स्थित गाँव फुलवरिया में एक परिवहन निगम की बस को क्षतिग्रस्त करने व चालक को मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है।जिसमे चालक की लिखित तहरीर के आधार पर सम्बंधित गाँव के तीन युवकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।घटना शनिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे उस वक्त की बतायी जारही है ,जब बस संख्या यूपी 53 डी टी/5720 ककरहवाँ से सवारी लेकर गोरखपुर जारही थी।बताया जाता है कि रोडवेज की उक्त बस जब फुलवरिया गाँव से होते हुए आरही थी तो सड़क पर हुए जल जमाव का गंदा पानी और कीचड़ उनके ऊपर पड़ गया।युवक सड़क के गंदे पानी और कीचड़ के पड़ने पर उग्र हो गए और बात बिगड़ गयी और चालक से भी हाथा पाईं की नौबत आगयी।इसी बीच किसी ने बस का काँच क्षतिग्रस्त कर दिया।जिसकी सूचना मिलने पर मुकामी भी मौके पर पहुँची और दोनों पक्षो को समझा बुझाकर अलग किया।बरहाल घटना के बाद दिनेश पुत्र गया प्रसाद की लिखित तहरीर के बाद
आरोपी शैलेश व छोटे पुत्रगण हीरा तथा गोलू पुत्र ओम प्रकाश निवासी गण फुलवरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।