आमने – सामने की टक्कर में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

निज़ाम अंसारी

शुक्रवार 02 सितम्बर को थाना क्षेत्र कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर अन्तर्गत बैदौली चाराहे पर दो मोटर साइकिलें क्रमशः 53 AQ 8704 मोटर साइकिल एवं 55 AE 0042 आमने सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल (१) जाहिद अली पुत्र जमादार उम्र 34 वर्ष साकिन कोड़राव नानकार थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर (2) प्रेमनाथ पुत्र स्व0 बन्दु उम्र 25 वर्ष साकिन फुलवापुर थाना कोतवाली बासी जनपद सिद्धार्थनगर का इलाज बांसी पीएचसी में चल रहा था। इलाज के दौरान पीएचसी बांसी मे दोनों गंभीर घायलों की मृत्यु हो गई है। इस बाबत बांसी कोतवाली निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया है कि शवों को पंचनामा करके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
05:58