बकाया भुगतान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन अधीक्षक पर लगाये आरोप
डॉ शाह आलम, सिद्धार्थनगर
5 माह से बकाया प्रोत्साहन राशि के भुगतान समेत अन्य मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनी ने शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ राम नेवास समेत बीसीपीएम सुरेंद्र पाल और ब्लॉक लेखा प्रबन्धक मालजी शर्मा को बी.पी.एम.यू. ऑफिस में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। आशा कार्यकर्ता और आशा संगीनी ने मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि जब तक बकाया धनराशि का भुगतान नही हो जाता तब तक वह कार्य बहिष्कार करेंगी।
आशा किरन देवी एवं आशा सीमा ने कहा कि हम लोगों का मंथली व रूटीन भुगतान आदि नही हुआ है। उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद कि सुनवाई नही हो रही है। आशा दुर्गावती ने कहा कि समस्त आशा कार्यकर्ता और संगिनी को 5 माह से बकाया प्रोत्साहन राशि अविलंब दिलाई जाए। मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम, जाननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना योजना, दस्तक एवं कोरोनारोधी टीकाकरण का भुगतान शीघ्र कराया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कहा कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही यह भी कहा कि वे सभी कार्य का बहिष्कार करेंगी।
उक्त के संदर्भ के अधीक्षक डॉ रामनेवास ने बताया कि ताला बंदी की जानकारी उन्हें नही है। मैं तो कमरे में कार्य कर रहा था। आशा कार्यकर्ता एवं आशा संगीनी के 3 माह का भुगतान हेतु संस्तुति जनपद स्तर पर भेजी गई है। शीघ्र भुगतान किया जा रहा है। इस दौरान रीता शर्मा, सुशीला, रीमा, योगमती, पूनम शुक्ला, शीला, सीमा, कमलेश, कान्ति, शारदा, उषा, मैनावती, मीरा देवी, गुड़िया, लक्ष्मी उपाध्याय, कमलावती, सुनीता, कुसुमलता, राजमती, अंजू चौधरी, संगीता भारती, हेमा देवी, माया देवी, शांति देवी, किरन देवी, दुर्गावती आदि मौजूद रहीं।