मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के बाद मौत
इन्द्रेश तिवारी शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के भाद मुस्तहकम निवासी साबिर हुसैन ( 50 वर्ष ) चार दिन पहले गांव से शोहरतगढ़ मोटरसाइकिल से जाते समय एक दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। इलाज के दौरान साबिर की मौत हो गई। घर परिवार के लोग गुरुवार को शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
भाद मुस्तहकम निवासी कादिर ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि मेरे चाचा साबिर गांव के अब्दुल्लाह के साथ मोटरसाइकिल से शोहरतगढ़ जा रहे थे। डोई चौराहा बाईपास मोड़ के पास थाना क्षेत्र के ही रमवापुर नानकार निवासी अवधेश की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिसमें अब्दुल्लाह ( 28) व चाचा साबिर (50) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। साबिर को इलाज के लिए परिवार के लोग गोरखपुर ले गए थे। इलाज के दौरान गुरुवार को साबिर की मौत हो जाने से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिला था। मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मृतक साबिर के भतीजे कादिर द्वारा तहरीर दिया गया था। अब आगे जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।