अपना दल एस ने प्रतापगढ़ से सदस्यता अभियान की सुरुवात

Democrat


अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्षा व भारत सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में उ.प्र. के प्रतापगढ़ जिले से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। बड़े जोरदार ढंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष व शीर्ष नेतृत्वों का स्वागत-सम्मान किया गया। मंडल प्रभारी प्रयागराज नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल के साथ-साथ पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्वों एवम सभी विधायकों को सदस्यता दिलाकर इस अभियान की विधिवत शुरुआत की।

इस दौरान विधानमंडल दल के नेता राम निवास वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल , अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष व उ.प्र. सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की उपस्थिति में पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कहा कि जो सपना और एजेंडा पार्टी का रहा है हम उस पर आगे बढ़ते हुवे गरीब मजदूर किसान को उनका अधिकार और वंचितों को आगे बढ़ाते हुवे उन्हें खुशहाल जिंदगी देने को बाध्य हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित सफल सदस्यता अभियान में पार्टी से जुड़े एक-एक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही अपना दल (एस) के जनककर्ता, गरीबों, दलितों के मसीहा एक कुशल नेतृत्वकर्ता व समाजसेवी स्वर्गीय डॉ श्री सोनेलाल पटेल की कृतियों तथा उनके योगदान को अमूल्य तथा पार्टी की विचारधारा तथा इसके प्रचार-प्रसार में सबसे महत्वपूर्ण कृति बताते हुए विस्तार से जानकारी दी।
शुक्रवार 2 सितंबर से शुरू हो रहे पार्टी की सदस्यता अभियान में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा सहित सभी विधायक व नेता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post