छेड़ छाड़ के आरोप में युवक को बांधकर पिता वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन में जुटी
विशाल दुबे
डुमरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरैला गांव में प्रेमिका से मिलने आये एक युवक को गांव के कुछ युवकों द्वारा पेड़ में बांध कर पीटने के मामले में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ व पीटने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन सुरु कर दिया गया है।
घुसकर सहित्ता के साथ झछेडस्वानी कर रहा था। वीडियो वायरलें. ‘होंने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। | महिला के ससुर की तहरीर पर युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया। साथ ही पेड़ से बांधकर पीटने वालों की पहचान कर केस दर्ज करने के लिए पुलिस जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध एएसपी सुरेश चंद रावत ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में आने के बाद आरोपी युवक के छेड़खानी सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया गया। वहीं पिटाई करने वालों की जांच चल रही है।