अंतर्राष्ट्रीय मामलों के माहिर ने दुनिया को कहा अलविदा

मरहूम मास्टर शहाबुद्दीन अंसारी को सुब्ह 9 बजे किया जायेगा सुपुर्द ए खाक

मास्टर सहाबुद्दीन साहब ऐसी शख्सियत थी जो उनसे एक बार मिल लेता जिंदगी भर भूल नहीं पाता उनके पास इल्म जानकारी का खजाना था उन्हें जानने वालों में से एक नए बताया कि मास्टर साहब अंतरराष्ट्रीय मामलों के बहुत जानकर थे दुनिया में जो शक्ति का असंतुलन है वह आर्थिक कारणों से है और दूसरी बात अपने आप को ताकतवर दिखाने और बताने के लिए झूठा इल्जाम लगाकर उनपर कार्यवाही करना ।


आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के जामा मस्जिद के पास रहने वाले मास्टर शहाबुद्दीन अंसारी का जनाजा सोमवार की सुब्ह मुस्लिम कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा। जहां नमाज ए जनाजा अदा करने के बाद उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया जाएगा।मरहूम सूफी शिफत नेक इंसान थे। बीते रात उनकी ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी। अचानक ट्रेन हादसे में हुई इनकी मौत की खबर से पूरे शोहरतगढ कस्बा के साथ आस-पास के गाँवों में मातम छाया हुआ है। घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है। यह खबर सुनकर उनका छोटा बेटा सऊदी अरब से लखनऊ के लिए हवाई जहाज से आ रहा है। जो सुब्ह 7बजे लगभग शोहरतगढ पहुंच जाएगा। इस वक्त मरहूम के बाहर जामा मस्जिद के सदर अलताफ हुसैन इजहार हुसैन सभासद अशरफ अंसारी अफसर अंसारी डा0 सरफराज आलम डा0 शादाब अंसारी, सहित सैकड़ों लोग जमा हो कर घर वालों को ढारस बंधा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा इफ्तिखार अहमद जावेद ने भी मदरसा शिक्षक की हादसे में मौत पर अफसोस का इजहार किया है।
उनहोंने मरहूम शिक्षक के पसमांदगान को हिम्मत और सब्र अता होने के लिए दुआ भी की है।
ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस ए अरबिया ने मृतक मदरसा शिक्षक के इंतकाल पर इजहार ए ताजीयत की है।
जनरल सेक्रेटरी वहीद उल्लाह खान सईदी ने मरहूम के घर वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है।
वहीद उल्लाह खान सईदी ने परिवार के लोगों की हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया है।
एसोसिएशन ने बलरामपुर के मदरसा उस्मानिया अफजलुल मदारिस के शिक्षक शहाबुद्दीन के ट्रेन हादसे में हुई मौत को बड़ा दर्दनाक हादसा बताया है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post