मोहाना चौराहा – शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मोहाना चौराहा स्थित साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी पर शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के निर्देशक रोहित कसौधन ने क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक विशंभर नाथ पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक हरिहर प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक झीनकर लाल को संस्था के निर्देशक द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षक बासुदेव प्रसाद गुप्ता, मनीष चौधरी, अनिल चौधरी, शिव शंकर गुप्ता, प्रेम नारायण शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा, महेश कुमार आदि शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोहित कसौधन ने कहा कि गुरु ही ऐसा व्यक्तित्व होता है, जो कि किसी भी व्यक्ति को महान बना सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि आज शिक्षक दिवस है हर साल हम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का जश्न मनाते है। आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने के पहले एक महान प्रतिष्ठित शिक्षक थे, इसलिए उनका जन्म दिवस पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर दीपक यादव, अखलाक, सदानंद, आबू ओबैदा, मनोज कसौधन, योगेश जायसवाल, परवीन, नवीन, रजत, शिवांशु, विशाल पांडे, जावेद, मेहंदी, सूर्या, अंजलि कसौधन, सुष्मिता कसौधन, सलोनी कसौधन आदि छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।