खेल से आपसी सौहार्द और एकता मे निखार आती है – धर्मवीर सिंह
स्टार कबड्डी प्रतियोगिता इमिलिहा में
प्रथम् स्थान महराजगंज लक्ष्मीपुर ,
सिद्धार्थनगर की दो टीमे ऊंचारिया दूसरे तो तीसरे स्थान पर इमिलिहा स्टार का कब्ज़ा रहा
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । थाना उसका बाजार अंतर्गत दो दिवसीय स्टार खिलाड़ी प्रतियोगिता इमिलिहा में शनिवार से रविवार को गाँव के पश्चिम दिशा मे स्थिति कूड़ा नदी तट किनारे भव्य् आयोजन हुआ है ।कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पासवान व सरक्षक निर्णायक मोहम्मद मुस्ताक खान ने बताया कि जनपद एवं क्षेत्रीय स्तर के कुल 32 टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया ।
कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि युवा नेता , समाज सेवी व ग्राम पांचयत सोहास दरमियानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मवीर सिंह व भिटपरा के युवा प्रधान अरबाज चौधरी ने संयुक्त रूप से खेल के मैदान मे लगे फीता को काटकर एवं ग्राउंड मे खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारम्भ कराया ।
सिंह ने खिलाडियों से परिचय लेते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेल से आपसी प्रेम और सौहार्द उतपन्न् होता है । खेल से शरीर का सर्वांगीन् विकास होता है । खेल से युवा में जोश पैदा होता है । बुराई पर अच्छई हॉबी होती है । इसलिए समय समय पर यह गवाई खेल होना चाहिए । शिक्षा से खेल का अटूट सम्बन्ध होता है ।
वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी , खेल के
निर्णायक मोहम्मद मुस्ताक खान ने बताया की
कबड्डी प्रतियोगिता मे जनपद् सहित क्षेत्रीय कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया । सभी ने अपना अपना जौहर दिखाया ।
लेकिन अंत मे प्रथम् स्थान महराजगगज लक्ष्मीपुर , सिद्धार्थनगर की दो टीमे ऊंचारिया दूसरे तो तीसरे स्थान पर इमिलिहा स्टार को बड़ी मशक्क्त के बाद जीत का सेहरा हासिल हुआ ।
फाइनल होने मे देर शाम हो गया था । लेकिन दर्शक भी जमे रहे । दर्शक जमीन और पेड़ों पर चढ़कर खेल का भरपूर आनंद लिये । अंत मे विजयी टीमो को इनाम देकर ससम्मान खेल का समापन किया गया ।
निर्णायक मोहम्मद मुस्ताक खान , ग्राम परसपुर के प्रधान नियाज अहमद खान ,
पूर्व प्रधान प्रेम चंद , महबूब आलम ,इश् हाक खान , खान तसौवर कबड्डी मे सम्मिलित सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया ।