एस पी पी जी कॉलेज शोहरतगढ़ में सिद्धार्थनगर के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
निज़ाम अंसारी
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सिद्धार्थनगर के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनाँक 06 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बालमुकुंन्द पांडेय राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, सारस्वत अतिथि प्रो हरीश कुमार शर्मा अधिष्ठाता कला संकाय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सच्चिदानंद चौबे इतिहास विभाग सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर की महती उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मांँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्ज्वलन तथा छात्रा खुशी निधि प्रतीक्षा अर्पिता एवं प्रज्ञा द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से प्रारम्भ हुआ। स्वागत-सत्कार के क्रम में मंचासीन अतिथियों को बैज, मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम से स्वागत हुआ।
कार्यक्रम के शैक्षणिक सत्र में विशिष्ट अतिथि एवं बीज वक्ता डॉ सच्चिदानंद चौबे ने बताया कि वर्तमान इतिहास अजनबियों द्वारा लिखा गया इतिहास है तथा भारतीय सिद्दांतो की अवहेलना करते हुए लिखी गई तथा वास्तविकता से दूर रही है और अपमानित करने वाले तथ्यों को जानबूझकर रखा गया है।
सारस्वत अतिथि प्रो हरीश शर्मा ने बताया कि साहित्य और इतिहास एक दूसरे का पूरक होता है तथा अपने अतीत और पूर्वजों का स्मरण करना हमारी सभ्यता और संस्कृति रही है। इसी क्रम में शोहरतगढ़ के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री सत्य नारायण रूंगटा के पौत्र राजेन्द्र रूंगटा एवं प्रपौत्र आकाश रूंगटा को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बाल मुकुंद पांडेय ने अपने उदबोधन से ऎसा सम्मोहित किया कि सभी श्रोता मंत्र मुग्ध होकर उनके उद्बोधन में खुद को इतिहास के काल खंड का पात्र बन बैठा। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के गुमराह करने वाले तथ्यों की बहुत ही सम्यक विवेचना करते हुए श्रोताओं के रगो में जोश भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय एवं धन्यवाद संबोधन में प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद एव आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ए के सिंह ने किया। इस अवसर पर लगभग 50 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।
इस सेमिनार में कै मुकेश, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डा रामकिशोर सिंह, रवि वर्मा , रत्नेश सोनी , डॉ ज्योति सिंह, प्रियंका चंद्रा, वी के सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश, देवेन्द्र तथा भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे |