बुनियादी भाषा और गणित में निपुण हो सभी छात्र- हरिमोहन सिंह

kapilvastupost reporter

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। शिक्षा मंत्रालय द्वारा तीन वर्ष से नौ वर्ष तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए और शिक्षा में सुधार और गुणवक्ता बढ़ाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्रों में सभी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लॉक संसाधान केंद्र बर्डपुर में कुल 337 शिक्षको को यह प्रशिक्षण सौ सौ के बैच में दिया जा रहा है। साप्ताहिक कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक शिक्षक शिक्षण कार्य करें और सप्ताह के अंत में सभी छात्रों का आकलन करके ट्रैकर भरें, यह बात ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में तीसरे बैच के तीसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह ने कहा।
आगे उन्होंने कहा कि कक्षा एक से तीन तक के सभी छात्रों को 2025 तक निपुण छात्र बनाना है। सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने स्कूलों में सौ प्रतिशत इसे लागू करने का कार्य करें। तीसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को सत्र 2022-23 में 20 सप्ताह शिक्षण कार्य और 2 सप्ताह में सावधिक आकलन कैसे करना है, प्रत्येक शिक्षण सप्ताह में सप्ताह के चार दिन अनुदेशात्मक कार्य, पांचवे दिन समेकन और आकलन कार्य, छठवें दिन उपचारात्मक और पुनरावृति कार्य, गणित सीखने सीखाने का क्रम, कक्षा प्रक्रिया, टीएलएम का उपयोग, गणित और भाषा में छात्रों का आकलन कैसे करना है, वार्षिक ट्रैकर, साप्ताहिक एवम साविधिक आकलन ट्रैकर और कार्यपुस्तिका ट्रैकर को कैसे भरना है, के बारे में बताया गया। भाषा शिक्षण में डिकोडिंग, मौखिक भाषा आकलन, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग, कार्यपुस्तिका का उपयोग, बिग बुक का उपयोग आदि पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक राम निवास यादव, कामिनी गुप्ता और सुनिल गौतम द्वारा भी विभिन्न सत्रों में चर्चा गतिविधि और वीडियो प्ले किया गया। इस दौरान सुनीता चौधरी, पूनम सिंह, विनीता राठौर, प्रतिभा सिंह, संगीता सोनी, शाहीन बानो,सुगंधा पांडेय, अंकिता गुप्ता, छाया रानी, निधि गुप्ता, सरिता सिंह, सुरभि सिंह, पूजा तिवारी, अभिमन्यु गुप्ता, उपेंद्र सिंह, विशाल चंद्र, हरि प्रकाश, हबीबुल्लाह आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post