अख्तर कमाल मेकरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दल ने मंत्री को 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा

इन्द्रेश तिवारी

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी जनपद सिद्धार्थनगर के अगुवाई में मदरसा आधुनिक शिक्षकों कि वर्ष 2017 -18 से वर्ष 2020-21तक लगभग 48माह का बकाया केंद्रांश, महंगाई को देखते हुए केन्द्रांश मानदेय परास्नातक शिक्षकों का 12हजार से बढ़ाकर 25हजार स्नातक शिक्षकों का 6हजार से 18हजार किया जाये अतिरिक्त राज्यांश प्रदेश सरकार द्वारा जारी 3हजार बढ़ाकर 6हजार व 2हजार बढ़ाकर 4हजार किया जाये नियुक्त शिक्षकों का नियमितीकरण कराया जाए।

मदरसा आधुनिकीकरण के शिक्षकों के केन्द्रांश का मानदेय सीधे स्थानतरित किया जाये जैसे भारतीय किसान सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में स्थानांतरित होती उसी तरह किया जाये।आधुनिक विषय अध्यापकों को भी मदरसा नियमावली में सामिल कराया जाए ताकी नियमावली का लाभ मिल सके एंव कंप्यूटर के शिक्षक अध्यापकों कि नियुक्ति कराने आदि मांगो को लेकर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ एवं राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी इफ्तिखार अहमद जावेद साहब से मिल कर अवगत कराया गया, और निराकरण कराने की मांग की गई । जनपद सिद्धार्थनगर का दौरा मदरसे मे शिक्षा का स्तर और बेहतर करने, और मदरसा बोर्ड में और बेहतरी करने के लिए शिक्षक विषेशज्ञयो की राय भी टटोलने को लेकर संवाद हुई है । इसी कड़ी में मदरसा दारूल हुदा यूसुफपुर के मदरसे में पहुंच कर भी जानकारी प्रप्त किए । इस अवसर पर बस्ती मंडल बस्ती के उप निदेशक विजय प्रताप यादव जी, जनपद सिद्धार्थनगर के जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय जी, अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी, रिजवान अहमद,जमसेद अहमद, राकेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार यादव,मुबारक अली, अली अहमद, शहजाद आलम ,इरशाद अहमद, अजीजुल्लाह, मोहम्मद आकिब खान, मौलाना महताब आलम, मोहम्मद मुर्तजा, खान, हाफ़िज़ गयासुद्दीन, मुजीबुल्लह खान, अब्दुल वहाब अंसारी, इश्तियाक अहमद, तुफैल अहमद,इरशाद अहमद, जनपद सिद्धार्थनगर के मदरसा के तमाम टीचर्स के साथ साथ मदरसा के प्रिंसिपल , प्रबन्धक गण, उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post