शान्ति पुर्नास्थापना गृह की ओर से यशोधरा गांव पालिका मर्यादपुर द्वारा जनजागरूकता अभियान

विशाल दुबे / सिद्धार्थ नगर

सोमवार को शान्ति पुर्नास्थापना गृह की ओर से यशोधरा गांव पालिका मर्यादपुर से इंडो नेपाल बार्डर से प्रहरी चौकी मर्यादपुर तक जागरूकता अभियान चलाया गया। मानव तस्करी में लिप्त किसी भी संदिग्ध को इंडो नेपाल बार्डर खुनुवा मर्यादपुर मे देखने पर तत्काल इसकी शिकायत शान्ति पुर्नास्थापना गृह,आरपीएफ, प्रहरी चौकी, एसएसबी,मानव सेवा संस्थान से करने की अपील की गई।
नेपाल में राष्ट्रीय मानव दिवस के अवसर मोहित मिश्रा कार्यक्रम संयोजक यशोधरा गांव पालिका ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही मानव तस्करी के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया जाय।तस्करी के लिए अपने साथ बच्चों और महिलाओं को ले जा रहे किसी भी संदिग्ध को देखने पर लोगों को तत्काल इसकी शिकायत सुरक्षा बलों व सीमा पर शान्ति पुर्नास्थापना गृह व मानव सेवा संस्थान से करने की अपील की गई है।कार्यक्रम का संचालन सुनीता केसी के द्धारा किया गया।इस दौरान
यशोधरा गांव पालिका वार्डा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश दूवे, मोहित मिश्रा, कृष्ण नाथ पाण्डेय, एपीएफ कमांडर संतोष अधिकारी, प्रहरी चौकी मर्यादपुर एसआई धर्मराज भण्डारी, सशस्त्र सीमा चौकी खुनुवा इंचार्ज मीटिंग लाल,नेपाल एनजीओ पीआरसी के सुनीता केसी, उषा आचार्य, कल्पना क्षेत्री, मानव सेवा संस्थान के खुनुवा प्रभारी राम नरेश यादव, सोनम मोदनवाल, प्लान इण्डिया से हरिकेश द्धिवेदी, समाजसेवी परमात्मा पाठक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post