सड़क को अधूरा छोड़ दिये जाने से राहगीर परेशान

इन्द्रेश तिवारी

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ विकास क्षेत्र अंतर्गत सेहरिया से सिहोरवा मार्ग पर लगभग डेढ़ वर्ष पहले से गिट्टी डाल कर छोड दिया गया, जिससे राहगीरो को मुश्किलो का सामना करना पड रहा है।
करमा ग्राम पंचायत मे पडने वाला गांव सेहरिया से सिहोरवा तक पिच रोड की स्वीकृत पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी के समय ही हो गया था। उसमे एक प्रोजेक्ट सेहरिया से सिहोरवा तक लगभग एक किलोमीटर तथा दूसरा सिहोरवा से चेतरा होते हुए नेपाल बार्डर पर स्थित खुनुवा पानी के टंकी तक लगभग 3 किलोमीटर के दूरी का पिच मार्ग पी. डब्लू. डी.के द्वारा बनाना था। पी डब्लू डी विभाग ने सड़क बनाने का जिम्मा विभाग के ठेकेदार को उसी समय आदेशित कर दिया था लेकिन अभी तक सड़क नही बन पाया इसी सड़क को लेकर लोगो के शिकायत पर स्थानीय पत्रकार द्वारा प्रमुखता से खबर भी छापा गया था, वैसे सिहोरवा से चेतरा होते हुए खुनुवा पानी टंकी मार्ग पर तो ठेकेदार द्वारा काम करवाया जा रहा है। जबकि सेहरिया से सिहोरवा मार्ग अभी भी बदहाल है। सड़क पर बडी बडी गिट्टी पडने से राहगीरो को आये दिन सड़क पर गिरकर चोटिल होना पडता है। क्षेत्र के राहगीर इस समय तो अपना रास्ता ही बदल लिये 10 मिनट के समय की यात्रा के लिए लगभग घंटा भर का समय लगाना पडता है क्योकि लोग काफी दूर घूमकर कर अपने गन्तव्य तक पहुचते है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि ठेकेदार लगभग डेढ साल से अधिक समय पहले सड़क पर बडी बडी गिट्टी डाल कर फरार है, इस सड़क की सुधि लेना वाला कोई नही है। इसकी शिकायत भी हम लोग विभाग और जनप्रतिनिधियो से की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ। क्षेत्र के लोगो ने शीघ्र ही सड़क बनवाने की मांग विभाग से की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post