उप शिक्षा निदेशक ने किया निरीक्षण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती नवल किशोर व जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने गुरुवार को बर्डपुर स्थित बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालय की साफ-सफाई तथा आंतरिक व्यवस्था, पठन-पाठन से पूरी तरह संतुष्ट रहे। निरीक्षण के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र को सुझाव दिया कि विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करें। समय समय पर पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर शिक्षक रवींद्र कुमार उपाध्याय, राम पुकार यादव, शिवकरन, रामबचन राम, विजय बहादुर वर्मा, पूर्णेश्वर मिश्र, वशिष्ठ नारायण मिश्र, यशवंत कुमार, रणवीर सिंह, मोती कुमार, वीरेन्द्र कुमार, नीरज सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार, मनोरमा देवी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।