सीडीओ ने विकास खण्ड कार्यालय बर्डपुर का किया निरीक्षण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने परियोजना निदेशक के साथ गुरुवार को विकास खण्ड-बर्डपुर कार्यालय व एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सुरेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय परिसर में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस पर सीडीओ ने परिसर की नियमित साफ सफाई व पौध रोपण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में स्थापना पटल, लेखा पटल तथा मनेरगा सेल में अभिलेखों का अवलोकन किया। ग्रांट रजिस्टर के सभी पार्ट पूर्ण करके खण्ड विकास अधिकारी को अवलोकित कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत बजहा के ग्राम पोखरभिटवा में अमृत सरोवर निर्माण की पत्रावली का अवलोकन किया गया। जिसमें श्रमिक की उपस्थिति एवम श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित नहीं किया गया था, चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख एवम फोटोग्राफ रखने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय की मरम्मत कराने तथा कार्यालय में ग्राम पंचायत के कार्यों की पत्रावली रखने के निर्देश दिया।