स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दो दिवसीय प्रशिक्षण में 121 छात्र छात्राएँ कर रहे प्रतिभाग

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दो दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण, विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 8 सितंबर से 9 सितंबर 2022 तक कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण में सिद्धार्थनगर जिले के दस स्कूल से 121 छात्र छात्राएँ प्रतिभाग कर रहे है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुखय अतिथि डॉक्टर विजय कुमार श्रीवास्तव एवं डॉक्टर नीलम जयसवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को साफ़ सफाई रखने, साफ़ पानी का इस्तेमाल न करने से होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचने के उपायों पर चर्चा एवं जागरूक कराया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में एक प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इस प्रतयोगिता में दस स्कूल के छात्र छात्राएँ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय पर रोशीनी डालने का प्रयास करेंगे।
मुख्य अतिथि विजय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि स्वास्थ्य एवं इसका रखरखाव हमारे लिए क्यू महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी समझाया की हमे अपने दिनचर्या में क्या क्या सुधार करना चाहिए जिससे हमारे बीमार होने की संभावना कम हो। विजय कुमार श्रीवास्तव ने अस्वस्थ्य होने के कारणों जैसे मानसिक तनाव, सामाजिक मेल मिलाप न कर पाना, पर्याप्त पोषण ना लेना के विषय में भी समझाया। कार्यक्रम की दूसरी अतिथि डॉक्टर नीलम जैसवाल ने छात्र छात्राओं को समझते हुए दिमागी बुखार के विषय अथवा टाइफॉइड, मलरिया, आदि जैसी बीमारीयों पर चर्चा की। उन्होंने इन सभी बीमारीयों के होने के वजह को समझाया और इनका उपाये भी बताया। डॉक्टर नीलम जैसवाल ने मासिक धर्म स्वच्छता क्यू महत्वपूर्ण है इस विषय पर भी बात की। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता पर छात्र छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया। जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव तुहिन श्रीवास्तव (सचिव) एवं हसन रज़ा (कोषाध्यक्ष) ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अभिवादन व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तुहिन श्रीवास्तव (सचिव), प्रगति गुप्ता एवं ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर मांडवी त्रिपाठी और प्रतीक्षा ओझा एवं हर्ष ने किया। इस कार्यक्रम में दस स्कूल के अध्यापक विशंभर नाथ पाण्डेय, राम शरण, अंबिकेश, साक्षी कसौधन, विजय, उपमा मिश्रा, राजू पाण्डेय, रोहित, मनीष पाण्डेय, सनाओवरनूर एवं भी उपस्थित रहे और प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post