नीट परीक्षा में मो. अशरफ़ ने मारी बाजी

इसरार अहमद

खुनियांव विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत बढ़या प्रथम निवासी मौलाना बदरुद्दीन पांच भाइयों में सबसे बड़े लड़के मोहम्मद अशरफ़ ने वर्ष 2022 नीट प्रवेश ऑल इंडिया परीक्षा रैंक 6647 वां 720 के सापेक्ष 640 नंबर प्राप्त कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इनके पिता बदरुद्दीन जामिया अहले सुन्नत इमदादुल उलूम मटेहना, खुनियांव सिद्धार्थ नगर में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
मो. अशरफ़ की प्रारंभिक शिक्षा गांव के मदरसा गौसिया फैजुल उलूम बढ़या, जूनियर से हाई स्कूल तक की शिक्षा चांद गर्लस इंटर कालेज चांद गंज टेउवा ग्रांट, खुनियांव सिद्धार्थ से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, तत्पश्चात इंटर मीडियट की शिक्षा मो. रईस इंटर कालेज इटवा, सिद्धार्थ नगर से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया, ये प्रारम्भिक शिक्षा से ही मेघावी रहे इन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और संबंधित शिक्षकों को दिया।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौलाना शमीमुल कादरी, मुईनुद्दीन, मौलाना बरकत अली, जमाल अहमद, मो वकील,हाजी गुलाम मुस्तफा इस्तियाक अहमद, परवेज़ अहमद, हाजी जुबेर अहमद, तनवीर अहमद ख़ां, असदुल्लाह, पंकज मिश्र, वेद प्रकाश शुक्ला रवि वर्मा, उदय भान सैनी आदि लोगों ने बधाई दिया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post