पति के मारपीट व ताने से परेशान महिला ने मौत को गले लगाया

मृतक महिला के परिवार वालों के मुताबिक उनकी बेटी को पिछले 9 वर्षों से बच्चा नहीं होने के कारण उसका पति उसे रोज पीटता था और ताने देता था।

इसरार अहमद

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत गौरडीह टोला बोधे डीह की एक लगभग तीस वर्षीय महिला रेनू पुत्री चंद्रबली(30) वर्षीय ने पति से परेशान मंगलवार बीती आधी रात बाद घर के पीछे पेड़ में गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना पाकर मायके से मृतका के पिता व अन्य रिस्तेदार अपने गांव मधवानगर खादर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर से देर रात बेटी मृतका रेनू को देखा।
पीड़ित पिताचंद्र बलि ने लिखित तहरीर देकर शिकायत किया कि बीते नौ वर्ष पूर्व धर्मेन्द्र पुत्र गूंगे निवासी गौरडीह टोला बोधक डीह के साथ किया था, बेटी रेनू के अब तक कोई बच्चा न होने के कारण दामाद धर्मेन्द्र उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता था, आये दिन इसी को लेकर रेनू को मारता पीटता और प्रताड़ित करता था, जिससे आहत होकर रेनू ने उक्त क़दम उठाने पर विवश हो गई।मृतका के पिता ने लिखित शिकायत कर आरोपी के ख़िलाफ़ जाँचउपरांत कार्यवाही की मांग की है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष घनश्याम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तदुपरांत लाशपंचनामा करा कर लाश कब्जे में लेकर लाश थाने लाया गया, लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मृतका के पिता की तहरीरको संज्ञान में लेते हुए महिला उत्पीड़न का मुकद्दमा पंजी कृत कर पोलिस छानबीन में जुट गई है और आज वृहस्पतिवार को महिला के पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post