सिद्धार्थ नगर – एक ही गांव से तीन छात्रों ने नीट क्वालीफाई करके रचा इतिहास बढ़ाया जिले का मान

डुमरियागज से सटे ग्राम बसडीलिया निवासी तीनों छात्रों में से हिना और हिबा ने कोई कोचिंग नहीं की सेल्फ स्टडी से नीट क्रैक किया।


अभिषेक शुक्ला


डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसडीलिया के तीन छात्रों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गाँव और डुमरियागंज तहसील का नाम रोशन किया है। जिससे उनके गाँव सहित पूरे तहसील क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रात जानकारी के अनुसार डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसडीलिया निवासी डॉ. मोहम्मद आसिम फारुकी की पुत्री हना आसिम और हिबा हासिम तथा मोहम्मद साकिब पुत्र शफीक अहमद ने आल इंडिया नीट एग्जामिनेशन कवालिफाई किया है।

जिसमें हना को 224 और हिबा को 4964 तथा साकिब को 3257 वा रैंक मिला है। दिलचस्प बात यह है कि उक्त छात्रों में से हना और हिबा ने नीट क्लालीफाई करने के लिए कोई कोचिंग जवाइन नहीं किया था बल्कि उन लोगों ने स्वअध्ययन कर कड़ी मेहनत से नीट एग्जाम पास किया है। छात्रों की उक्त सफलता से गाँव सहित पूरे तहसील क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि पिछले साल आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट बायो ग्रुप की बोर्ड परीक्षा में हना आसिम ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गाँव और सिद्धार्थनगर जिले का नाम रोशन किया था। इस बार हना ने नीट की परीक्षा पास कर एक बार फिर गाँव ! और तहसील का नाम रोशन किया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post