पेट्रोलिंग करते समय आर पी एफ जवान की मौत
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर – उत्तर रेलवे में रिजुर्व पुलिस फोर्स में तैनात आर पी एफ सिपाही क्षेत्र के हल्लौर निवासी सुलेमान खुर्शीद रिजवी के आकस्मिक निधन पर हल्लौर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । जिसने भरी सुलेमान की मौत की खबर सुनी उनके पैतृक आवास की तरफ जाते नजुर आये । कस्बे का हि लण्ड (व हर आदमी गमजुदा नजर आया। गुरुवार सुबह __ | लोगों ने जैसे ही अपना अपना मोबाइल देखा तो मालूम हुआ कि सुलेमान खुर्शीद का ड्यूटी के दौरान बढ़नी रेलवे पटरी पर पैर फिसलने से निधन हो गएया। उनके निधन पर कस्बे के काजिम रजा, तसकीन हैदर, शकील हैदर, जलाल जलनिणम, प्रिंस अंजुम कदर, नायाब रिजुवी नेता, अफसर रिजुवी, ताजीम, तंजीम, नफासत रिजुवी, नौशाद हैदर एडवोकेट, इशरत जमील, कामयाब एडवोकेट आदि ने शोक प्रकट किया है।
बताते चलें कि सुलेमान खुर्शीद जवानों के साथ बढ़नी परसा के मध्य रात में लगभग 1 बजे पेट्रोलिंग कर रहे थे।. उनका पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक के नीचे पटरी पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी ले गए। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुलेमान खुर्शीद अपने पीछे पत्नी व दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं।