स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दो दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दो दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण, विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को प्रशिक्षण का समापन कराया गया। इस प्रशिक्षण में सिद्धार्थनगर जिले के दस स्कूल से 121 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुखय अतिथि, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सूचना मंत्री एव प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता रहे।
समापन समारोह के दिन नाटक प्रतयोगिता आयोजित किया गया, जिसमें दस स्कूल के छात्र छात्राएँ ने मनोरंजक एवं रोचक नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय पर रोशीनी डालने का प्रयास किया। इस नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में जोखना देवी इन्टर कॉलेज खेसरहा, स्वामी विवेकानंद विद्यालय बर्डपुर, सनराइस पब्लिक स्कूल बेलौहा, बाबा पारस नाथ इन्टर कॉलेज नेऊसा, मरियम कान्वेन्ट स्कूल नौगढ़, बाल शिक्षा सदन कन्या इन्टर कॉलेज नौगढ़, महर्षि दयानंद विद्या मंदिर सनई, मिडास इंग्लिश स्कूल बर्डपुर, अमर शहीद महरानी अवन्तिबाई विद्यालय करौंदा मसिना एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा बाजार आदि स्कूल शामिल रहे।
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय पर आधारित नाटक प्रतयोगिता में मिडास इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओ ने अपने हुनर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल रहे स्वामी विवेकानंद विद्यालय बर्डपुर के छात्र छात्राएँ रहे। इसी प्रकार जोखन देवी इन्टर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण का समापन कला जत्था (कठपुतली नाटक टीम) के अजय कुमार बरनवाल, उपेन्द्र कुमार उपाध्याय, उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं समीक्षा त्रिपाठी ने रोचक कठपुतली नाटक के माध्यम से भी छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया। जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव तुहिन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष हसन रज़ा ने सभी अतिथियों एवं कला जत्था टीम का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अभिवादन किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्वयक प्रगति गुप्ता एवं ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर मांडवी त्रिपाठी, ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर प्रतीक्षा ओझा आदि हर्ष ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक विशंभर नाथ पाण्डेय, राम शरण, अंबिकेश, साक्षी कसौधन, विजय, उपमा मिश्रा, राजू पाण्डेय, रोहित, मनीष पाण्डेय, सनाओवरनूर एवं बीना आदि उपस्थित रहकर प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post