स्वास्थ्य टीम की जांच में 7 छात्र बुखार से पीड़ित

इन्द्रेश तिवारी

बिस्कोहर। नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सात बच्चे बुखार से पीड़ित मिले। इससे शिक्षक व अभिभावक परेशान हो गए। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को दवाइयां देकर बचाव के उपाय भी बताए।
प्रधानाध्यापक ने न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्कोहर के चिकित्सक से संपर्क कर विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का अनुरोध किया। स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक सहित चार लोगों की टीम ने करीब 50 बच्चों का परीक्षण किया, जिसमें सात बच्चे बुखार से पीड़ित मिले। जांच के बाद 25 बच्चों को दवाइयां देकर बदलते मौसम में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया।

चिकित्सक डॉ. एससी शर्मा ने बताया कि कभी गर्मी तो कभी सर्द मौसम होने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों को पानी उबाल कर पीने और बासी खाना नहीं खाने का सुझाव दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता व सहायक अध्यापिका अंजली ने स्वास्थ्य टीम का आभार जताया। अभिभावकों से बच्चों के स्वस्थ होने पर ही स्कूल भेजने की सलाह दी। फार्मासिस्ट बीके चौधरी, सुपरवाइजर धीरज राय, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post