अपने दम पर नीट परीक्षा में कामयाबी का झण्डा फहराया
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर. मोहाना बाजार के निकट जितवापुर निवासी तलहा खान पुत्र कमरुद्दीन खान ने जिला मुख्यालय पर रहकर नीट की तैयारी की और 663 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की है. तलहा ने हाईस्कूल की परीक्षा सउदी अरबिया से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा एयमयू अलीगढ़ से उच्चतम अंकों में उतीर्ण की है. तलहा अपनी सफलता का सत्र प्रतिदिन आठ से दस घंटे की नियमित पढ़ाई को बताते हैं. तलहा की शानदार कामयाबी पर परिजनों के साथ ही गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. जमील अहमद, कमरूद्दीन खान आदि ने तलहा को बधाइयाँ दी हैं.