ऑपरेशन कवच के सम्बंध में हुई बैठक
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा कस्बे में सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा में शनिवार को नेपाल सीमा से सटे जनपद सिद्धार्थनगर के थानें एव चौकियों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण व एसएसबी के अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कवच के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात संयुक्त पेट्रोलिंग निकाल कर नागरिको को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने कहा कि सीमाई क्षेत्रो में अपराधों में अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन कवच चलाया जा रहा है। एसएसबी 43वी वाहिनी के प्रभारी कमाण्डेन्ट आर के डोगरा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्रो में सुरक्षा में मुस्तैद है। सुरक्षा को लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।