सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ लोकगीत कार्यक्रम
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में हिन्दी विभाग द्वारा शनिवार को हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत प्रो.हरीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लोकगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्याल में अपनी सुमधुर स्वरों से प्रांगण को संगीतमय करने वाले साकेत जी द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में कुल तेरह मानसी दुबे, नम्रता उपाध्याय, आकर्षिता त्रिपाठी, आनंद कुमार पासवान, शिवम कुमार त्रिपाठी, अमित दुबे, अंजली सिंह, नेहा चौधरी, रूपाली कुमारी, अंजली पाण्डेय, सुमन जायसवाल, विवेक अग्रहरि ने एकल लोकगीत भजन प्रस्तुत किया तथा पल्लवी दुबे और अंजली पाण्डेय ने समवेत लोकगीत प्रस्तुत किया। अंत में अधिष्ठाता -कला संकाय प्रो. हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि लोकगीत, लोक हृदय का प्रतीक है।लोकगीत के द्वारा मनुष्य अपनी पुरातन परंपरा को जीवित रखें हुए है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि लोकगीत में हमारी पुरातन संस्कृति की पहचान होती है। कार्यक्रम में डॉ.जयसिंह यादव, डॉ.संतोष सिंह, डॉ. यशवंत यादव, डॉ.धर्मेंद्र, डॉ. आभा, डॉ. बाल गंगाधर, सतीश, निवेदिता तथा राजेश यादव मौजूद रहें।