बाल सभा में श्रद्धा शुक्ला बनी प्रधानमंत्री
अभिषेक शुक्ल
सिद्धार्थनगर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा में शनिवार को आयोजित बाल सभा में प्रधानमंत्री के रूप में श्रद्धा शुक्ला और कौशिल्या ने निर्धारित किया कि आज टीएलएम कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने कहा कि छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देना ही कार्यशाला का लक्ष्य है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने छात्रों के टीएलएम कार्यशाला के लिए चार्ट पेपर, स्केच पेन, कलर, पेंसिल और पटरी उपलब्ध कराई। कार्यशाला की देखरेख अध्यापक संगीता कन्नौजिया अनुदेशक (कला) को सौंपा गया। इस दौरान कक्षा छह से सूरज, कन्हैया, रंभा, चंद्रकला, आराध्या गौतम, कक्षा सात से कशिश, अंजनी, राजकमल, इंद्रजीत, आयुष तथा कक्षा आठ से कौशल्या, श्रद्धा, आशा, सपना और साधना ने प्रतिभाग किया।