लोटन – स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से सर्वे

अभिषेक शुक्ल

लोटन। स्वामित्व योजना तहत टीम ने पहले से आबादी के चारों तरफ चूना गिराकर ग्राम पंचायत खीरीडीहा में ग्रामीण को घरौनी प्रदान करने के लिए शनिवार को ड्रोन से सर्वे किया।
स्वामित्व योजना के तहत गांव की आबादी के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। इससे संपत्ति पर अवैध कब्जे के लिए झगड़े-फसाद की गुंजाइश नहीं रहेगी। ग्रामीणों को घरौनी मुहैया कराने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए शासन ने उत्तर प्रदेश आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया लागू कर दी है। इसके तहत ग्राम पंचायत में नौ सितंबर को खीरीडीहा बघेली चनरैया आदि का ड्रोन से सर्वे किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लेखपाल आशुतोष कुमार, विनोद कुमार, सचिव शीला पटेल, कर्मचारी अखिलेश कुमार, अमेरिका प्रसाद, राम दयाल, अश्विनी कुमार नागवंशी व ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post