बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर मंत्री को सौपा मांगपत्र
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।
कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की खराब विद्युत आपूर्ति की दशा सुधारने सम्बन्धी मांग पत्र कस्बा के निवासी व भाजपा के जिला मंत्री शिव शरण चौरसिया ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा को सौपा है।उन्होंने मांग पत्र में उसका बाजार कस्बा की बिजली आपूर्ति चौपट व्यवस्था का उल्लेख करते हुए लिखा है कि विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी कस्बा की आपूर्ति अलग और ठीक करने के लिए पावर हाउस उसका से सप्लाई तार को रेलवे लाइन के अंडर पास से होना जरूरी बता रहे हैं।विभागीय जिम्मेदारों का कहना है कि बिना अंडर पास बिजली की सप्लाई का तार लगभग 5 किमी से अधिक का चक्कर लगाकर कस्बा में पहुँचता है। इससे बरसात व तेज हवा चलने पर बार बार फाल्ट हो जाता है और फाल्ट ढूढने में विद्युत कर्मी घण्टो लगा देते है।जिससे नगर वासियो को परेशानी झेलनी पड़ती है।उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए ससनी के पास से रेलवे लाइन में अंडर पास निर्माण की मांग की है।