मिश्रौलिया – अतिक्रमण से मधवापुर चौराहे पर हर समय बड़ी दुर्घटना की आशंका
इसरार अहमद
मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर कला चौराहे पर सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण की वजह से आए दिन होती रहती है छोटी बड़ी घटनाएं । आज शोहरतगढ़ की तरफ से आ रही ट्रक मधवापुर कला चौराहे पर बड़ी घटना का शिकार होने से बचा ।
मिली जानकारी के अनुसार मधवापुर कला चौराहे पर सड़क किनारे बने दुकान कि वजह से पी डब्लू डी सड़क के पटरियों पर छोटी छोटी गुमटियों द्वारा कब्जा रहता है वहीं दूसरी तरफ मधवापुर से शोहरतगढ़ ,मधवापुर से बांसी मधवापुर से कठेला टैक्सी चालकों का जमावड़ा लगा रहता है शाम के समय चौराहे पर मार्केटिंग के वजह से बाइक सवार सड़क अव्यवस्थित तरीके से जहां तहां गाड़ी खड़ी कर मार्केटिंग करते हैं जिनके वजह से बसों और ट्रक जैसे बड़े वाहन आने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
चौराहा अतिक्रमण का शिकार हो गया है स्थानीय निवासियों द्वारा अतिक्रमण करने से आम जनजीवन यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
जबकि सी एम के फरमान के मुताबिक सड़क के किनारे पटरी पर कोई भी दुकान या टैक्सी नहीं लगनी चाहिए लेकिन छोटे छोटे चौराहे पर इन सबको नजर अंदाज कर दिया गया।
जबकि इसका असर ग्रामीणों इलाकों के छोटे छोटे चौराहों पर भी होना चाहिये । जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार इस मामले पर कई बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। मधवापुर कला चौराहे पर सड़क के पटरियों पर हुई अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा है लोगों को दिक्कतें हो रही हैं इसे तत्काल अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
मधवापुर कला प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रशीद, बाल गोविंद, बुतबुल्लाह चौधरी, अब्दुल अजीज, जवाहिर प्रजापति, कमलेश जायसवाल,तौलन प्रसाद, हिदायतुल्लाह चौधरी, राजेंद्र कुमार, जियाउल हक, रामनरेश, चौहान,रामऔतार शर्मा, इरशाद अहमद आदि लोगों ने प्रशासन से सड़क पटरियों के अतिक्रमण हटाने की मांग की