जनता बोली नेता हो तो ऐसा – रवि अग्रवाल ने अपने पैसों से कई मोहल्लों की बनवायी  ख़राब सड़क

रवि अग्रवाल शोहरतगढ़ कसबे के जाने माने समाज सेवी है उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुवे व आम जनता की परेशानी से जुड़े टूटे फूटे सड़क की मरमत का जिम्मा स्वतः से अपने सर उठा लिया है उनके इस कार्य से आम जनता में चर्चा का विषय बन गयी है |

अभिषेक शुक्ल

त्योहारों को देखते हुवे आदर्श नगर पंचायत की खस्ताहाल सड़कों को देखते हुवे जिन मोहल्लों में रास्ते टूटे हुवे हैं और रास्तों से गड्ढे हो गए हैं जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है । नगर पंचायतों का कार्यकाल कुछ महीनों बाद समाप्त होने वाला है | लेकिन विकास की गति धीमी होने के कारण क्षेत्र में नालियों और सड़कों की हालत जर्जर होती जा रही।

वहीं सड़कों तथा नालियों की मरम्मत नहीं हो पाई हैं और कई वार्डों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखा गया जिससे गंदगी की भरमार ही रहती है । जरा सी बूंदाबांदी में गंदगी और कीचड़ से निकलना क्षेत्रवासियों का मुश्किल हो जाता है । ऐसे में नेता रवि अग्रवाल ने अधिकतर मोहल्लों का जायजा लेकर मरमत कार्य को पूरा कर लोगो की सेवा करना चाहते हैं |

ऐसी ही स्थित शोहरतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 आर्य नगर मोहल्ला की है । जहां वार्ड के लोगों को सड़क और नाली की दरकार वर्षों से है । लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई भी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है।

आने वाले नगर पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी को और मजबूत करने के लिए नेता व समाज सेवी रवि अग्रवाल ने नगर पंचायत के कई वार्डों में टूटी फूटी सड़कों का स्वतः संज्ञान लेते हुवे मरम्मत का कार्य सुरु करवा दिया गया है ।

रिपोर्टर ने समाजसेवी रवि अग्रवाल से जानना चाहा कि जब वह खुद सभासद प्रतिनिधि हैं ऐसे में अपने जेब से हजारों का खर्च क्यों कर रहे हैं इस पर रवि अग्रवाल ने बताया कि जनता देखे और तय करे कि हम लोगो की सुविधाओं और उनके कामों को लेकर मैं कितना गंभीर हूँ जनता की आवश्यकता को देखते हुवे अपने पैसे से काम करवा रहा हूँ।

बताते चलें कि रवि दादा अपने आप में बहुत शानदार व्यक्ति है उन्होंने ऐसे कई मौकों पर लोगों की मदद की जब इसकी लोगों की सख्त जरूरत रहती है और कोई दूसरा विकल्प  ही उस समय नहीं होता है।

दादा बैडमिंटन के बेहतरीन खिलाड़ी है एक दिन वह स्टेडियम से खेलकर निकल ही रहे थे कि एक लड़की गेट पर रोती हुई दिखाई दी उस लड़की का साइकिल कोई चुरा ले गया रवि अग्रवाल ने इंसानियत से एक कदम आगे बढ़ाते हुवे तुरंत ही नई साइकिल खरीद कर बच्ची को दिया जिससे वह खुशी खुशी घर चली गयी।

बात आज हो ही रही है तो गांधी नगर निवासी अफसर ड्राइवर को रोजी रोटी कमाने हेतु बन्दे ने एक छोटा हाथी पिकअप खरीद कर दे डाला । रवि दादा कहते हैं कि रमजान गली सहित अन्य मोहल्लो में भी शीघ्र मरम्मत का काम कराने की कोशिश करूंगा | बहरहाल रवि दादा के काम को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post