गोल्हौरा – तीन बाइक लिफ्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई चोरियों का खुलासा
अभिषेक शुक्ल
गोल्हौरा। लॉक तोड़कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का गोल्हौरा पुलिस ने रविवार सुबह पर्दाफाश कर दिया। क्षेत्र के रानीगंज चौराहे से चेकिंग के दौरान तीन बाइक लिफ्टरों को दबोच लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद हुई हैं। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा छत्रपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगी थी। रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की बाइक के साथ आने वाले हैं।
तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं: महिला का गला रेत प्रेमी ने काटी अपनी गर्दन, पति के पीठ पीछे बने थे नाजायज संबंध
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में रविवार को एक युवक ने महिला के घर में उस पर हमला कर दिया।
सूचना को संज्ञान में लेते हुए बांसी इटवा मार्ग पर स्थित रानीगंज चौराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान तीन बाइक सवार आते दिखे। संदिग्ध दिखने पर रोकने की कोशिश की गई तो भागने लगे। घेराबंदी करके पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। उनके कब्जे से तीन बाइकें बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइक को क्षेत्र के ही बहादुरगंज चौराहे पर बेचने के लिए आ रहे थे।
पूछताछ में पता चला कि वे लॉक को तोड़कर बाइक चुराते थे। इसके बाद चेसिस नंबर व कुछ पार्ट्स बदलकर उसे बेच देते थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि शर्मा निवासी मरसठवा थाना कोतवाली जोगिया, आदर्श निवासी सीगिया थाना कोतवाली जोगिया, नुरुल्लाह उर्फ बहराइची निवासी परसपुर थाना गोल्होरा बताया। गिरोह का मुखिया रामचरण निवासी सिंधिया थाना कोतवाली जोगिया है। पूर्व में भी वह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरोह का मुखिया फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करके उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।