जिला अस्पताल में पान गुटखा खाकर जाने पर प्रतिबंध
अभिषेक शुक्ल
सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल में पान-गुटखा खाने वालों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह पान, गुटखा की पीक से हुई गंदगी के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय किया है। शराब के नशे में प्रवेश करने वाले अराजक तत्व आए दिन विवाद करते हैं, इससे अन्य मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है।
संयुक्त जिला अस्पताल में पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) एवं एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट) के पास भी पान की पीक नजर आ रही है, जबकि एक्स-रे और सीटी स्कैन सेंटर के पास भी दीवारें पिक रंग गई है। सीएमएस डॉ. एके झा ने रविवार सुबह एमसीएच विंग में हाल ही में शिफ्ट हुए जच्चा-बच्चा वार्ड में पान और गुटखे की पीक देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया है कि नशे की हालत में कोई परिजन आता है तो वार्ड से बाहर ही रोक दिया जाए। कोई पान-गुटखा चबा रहा हो या उसकी जेब में पान, तंबाकू, सिगरेट हो तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।