बांसी – संकुल स्तरीय योग प्रतियोगिता , राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 42 छात्रों का चयन

abhishek shukla

बांसी। जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर बांसी में रविवार को आयोजित संकुल स्तरीय योग प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के विद्यार्थी बच्चे शामिल हुए। प्रदर्शन के आधार पर 42 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग के वाराणसी क्लस्टर के 12 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। उनमें जवाहर नवोदय विद्यालय गोंडा, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी की प्राचार्य साधना शुक्ला ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post