न्यू स्टार हॉस्पिटल एवम मैटरनिटी सेंटर का उद्घाटन राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियों के जमावड़ा
अनिल कुमार बढ़नी
नगर पंचायत बढ़नी के ब्लाक मोड़ पर बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर न्यूस्टार हास्पिटल एवं मैटरनिटी सेन्टर का उदघाटन फीता काटकर मुख्यातिथी सांसद जगदम्बिका पाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून एवं भाजपा नेत्री साधना चौधरी ने किया।
उक्त हास्पिटल के उदघाटन के उपरान्त सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में इतने बड़े अस्पताल के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी । कहा कि रात्रि में इमरजेन्सी पड़ने पर भी लोगों को सिद्धार्थनगर जाने की जहमत नही उठानी पड़ेगी सारी सुविधाएं इसी अस्पताल में मिलेगी , इसका लाभ नेपाली जन भी आसानी उठा सकेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम होने से इस क्षेत्र के लोगों को अब 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० तौसीफ हैदर खान और डायरेक्टर डा ० केए खान ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे अस्पताल में नार्मल डिलेवरी से लेकर आईसीयू , एन आईसीयू , जनरल , आर्थोपैडिक , सर्जरी के अलावा क्रिटिकल केयर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रधान हमीद हसन , राजू शाही , डा० इश्तियाक , डा ० अफजल , डा० चन्द्रशेखर ,
डा० जीतेन्द्र , अलीम , अर्जुन यादव , बदरे आलम , रिंकू चौधरी, अनुज चौधरी , महेश यादव सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।