शोहरतगढ़ से पचपेड़वा तक इलेक्ट्रिक इंजन का हुवा ट्रायल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का संचालन शीघ्र
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन 36.410 किलोमीटर रेल खण्ड का संरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निरीक्षण किया गया।
निज़ाम अंसारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में आज शोहरतगढ़ (रहित)- पचपेड़वा (सहित) रेलखंड के मध्य प्रातः 11.30 बजे से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला द्वारा प्रमुख परियोजना निदेशक/आर.ई श्री सुधांशु कृष्ण दुबे, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट/आर. ई श्री पी.के. सिंह तथा लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन 36.410 किलोमीटर रेल खण्ड का संरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने निरीक्षण के आरम्भ में शोहरतगढ़-परसा स्टेशनों के मध्य वान गंगा नदी पर ब्रिज संख्या 57, एल.सी गेट सं0 75 बी 1 का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।
इसी क्रम में उन्होंने परसा स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस का निरीक्षण किया। तत्पश्चात परसा-बढ़नी स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी (Sub Sectioning & paralleling Post) का मानकों के अनुरूप विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई निरीक्षण किया गया। तदुपरांत श्री शुक्ला ने बढ़नी स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, आईपीएस रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात बढ़नी -पचपेड़वा स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी (Sub Sectioning & paralleling Post) का मानकों के अनुरूप विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम तथा ब्रिज संख्या 80 पर ओवरहेड ट्रेक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के अंत में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर महोदय द्वारा पचपेड़वा स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर महोदय द्वारा पचपेड़वा-शोहरतगढ़ रेल खंड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 100 किमी0/घंटे की अनुमेय गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओएंडएफ),वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/सा0 एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सौजन्य से जन संपर्क अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ