स्थानांतरण की मांग को लेकर विरोध काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार : आकांक्षी स्थानांतरण मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को अपने -अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। इन शिक्षकों की मांग है़ क़ि आकांक्षी जनपद के नाम पर इस जनपद के शिक्षकों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण का लाभ न देना अन्याय है़। काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने वाली अंशु पवांर , दिव्यांशु सिंह ,साक्षी शर्मा ,पारुल ,प्रतिभा , विभा यादव ,शैल कुमारी , मीनाक्षी ,शुभ्रा ,संगीता ,शीला , पूनम ,राजदुलारी आदि शिक्षकों ने कहा क़ि हम सभी घर से काफी दूर परिवार को छोड़कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। यदि हम सभी अपने परिवार के पास पहुंच जाएं तो दायित्वों का निर्वहन और बेहतर होगा। उन्होंने कहा क़ि आकांक्षी जनपद के नाम पर हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। पिछले वर्ष आकांक्षी जनपद के कारण अंतरजनपदीय स्थानांतरण से विरत किए गए शिक्षकों को स्थानांतरण दिया जाय। मांग पूरी होने तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने का सिलसिला जारी रहेगा।